BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

केम्ब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्रा श्रीति महेश को मिला गवर्नर अवार्ड

 विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
केंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा की कक्षा नौवी की छात्रा और एन० सी० सी० कैडेट 31 उत्तर प्रदेश बालिका बटालियन की कैडेट श्रीति महेश ने उत्तर प्रदेश निदेशालय का प्रतिनिधित्व करते हुए गणतंत्र दिवस शिविर 2023 में गवर्नर अवार्ड को अपने नाम किया है। यह पुरस्कार महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल  के द्वारा दिया गया। इसके साथ -साथ श्रीति महेश ने अपनी बटालियन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक भी प्राप्त किया। यह उपलब्धि केम्ब्रिज स्कूल, छात्रा, तथा उनके अभिभावकों के लिए बहुत बड़ी है। स्कूल की प्राचार्या स्नेहलता कृष्णनन ने छात्रा तथा विद्यालय की शारीरिक विभाग की शिक्षिका एवं मार्गदर्शिका ऋतु चौधरी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि श्रीति ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके सभी को गौरवान्वित किया है । केम्ब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा इसी प्रकार छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रसर तथा प्रतिबद्ध है ।