BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यीडा सिटी का दायरा बढ़ा:---- बीकेडीए के 55 गांव यमुना प्राधिकरण में शामिल


  

   यीडा सिटी  मे स्मार्ट सिटी, कार्गो और लॉजिस्टिक हब विकसित होगा 
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ यीडा सिटी
यमुना प्राधिकरण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है । बुलंदशहर विकास प्राधिकरण और खुर्जा विकास प्राधिकरण के 55 गांव यमुना प्राधिकरण में शामिल किए  गए हैं।  इन 55  गांवों के आने से यमुना प्राधिकरण के लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग और कार्गो हब का दायरा अब बढ़ जाएगा। जिसके बाद  लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग हब को रेलमार्ग से भी जोड़ा जा सकेगा। शासन  की मंजूरी मिलने के बाद  गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के पूरब  की ओर से गुजर रहा है। इसके निकट चोला  रेलवे स्टेशन स्थित है। जेवर एयरपोर्ट में कार्गो और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर बनाया जा  रहा है। इससे प्राधिकरण के पूर्वी क्षेत्र में लॉजिस्टिक तथा वेयरहाउसिंग क्षेत्र में प्रबल संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर से सीधे जुड़ा हुआ है।  इसको देखते हुए खुर्जा और बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के गांवों के यमुना प्राधिकरण में शामिल किया गया है। खुर्जा और बुलंदशहर के 55 गांवों को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल किये गए हैं । अभी तक बुलंदशहर जिले के 40 गांव यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में शामिल हैं। अब यह बढ़ कर 95 हो गई है । नये गांवों के इलाके में कार्गो-लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के आसपास स्मार्ट सिटी, कार्गो और लॉजिस्टिक्स हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क और बड़ी औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाने हैं। इन सब परियोजनाओं के लिए जमीन की जरूरत है। यमुना प्राधिकरण लॉजिस्टिक हब को रेलमार्ग से जोड़ेगा। इसके लिए चोला रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है। यह इस इलाके से करीब 16 किलोमीटर दूर है। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि यह पूरा इलाका दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग और डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ सके। इसकी योजना प्राधिकरण बना चुका है। जल्द ही इस पर अमल होगा।
बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद और खुर्जा तहसील के इन  गांव को शामिल किया गया

यमुना प्राधिकरण में सिकंदराबाद  तहसील के गांव दाउदपुर, नूरपुर, निठारी, गांगरौल, कादरपुर, भौंरा, सलौनी उर्फ रौनी, मकरंदपुर उर्फ फतेहपुर, बैंर बादशाहपुर, अरौड़ा, फतेहपुर जादों, धनौरा और शेखपुर माम शामिल हुए हैं। खुर्जा तहसील के गांव इब्राहिमपुर जुनैदपुर, खबरा, समसपुर, इस्माइलपुर बुढ़ैना, सुलतानपुर, सिकंद्रपुर, सींकरी, सलेमपुर मजरा दस्तुरा, दस्तुरा, खंडुपुरा, भगवानपुर, हसनपुर लडूकी, बीघेपुर, बीछट सुजानपुर, मोहम्मपुर मंजरा बीछट, अखित्यारपुर, सनैता सफीपुर, भाईपुर, लालपुर मुमरेजपुर, शाहजादपुर कनैनी, आजमाबाद, सारंगपुर, नगला रूमी, आसफपुर, सिरयाल, शाहपुर कला, गौठनी, भिंडौर, फिरोजपुर, अहरौली, औरंगा, भादवा, रामगढ़ी, जाफरनगर गुदाईपुर, जाहिदपुर कलां, गंगथला, मैना कलंदरगढ़ी, क्वारसी, जाहिदपुर खुर्द, कमालपुर मजरा भदौरा, इनायतपुर उर्फ मधुपुरा अैर भदौरा यमुना प्राधिकरण में शामिल हुए हैं।  सीईओ यमुना प्राधिकरण डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया खुर्जा और बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के 55 गांव यमुना प्राधिकरण में शामिल हो हैं। यह इलाका वेयर हाउसिंग के लिए बेहतर है।