BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सूरजपुर जिला न्यायालय में वकीलों और कोर्ट के बाबू के बीच जमकर मारपीट, कई घायल

पुलिस ने दोनों ओर से मिली शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की


विजन लाइव/ सूरजपुर 
सूरजपुर स्थित गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय में वकीलों और कोर्ट के बाबू के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के इस मामले में संबंधित पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं। कोर्ट के बाबू और वकीलों की ओर से अलग-अलग सूरजपुर थाना कोतवाली में शिकायत दी गई है। थाना सूरजपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस ने जिला न्यायालय को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया है। इससे कोर्ट के बाबूओ में वकीलों के प्रति रोष है तो वही वकीलों ने कोर्ट के बाबू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।   मिली जानकारी के मुताबिक वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अपर  जिला परिवार न्यायाधीश के न्यायालय में  बाबू और वकीलों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।  हालात इतने  बिगड़े और मारपीट शुरू हो गई। बीचबचाव कर रहे कई  वकीलों को गंभीर चोट लगीं। उनके मुंह और नाक से खून निकला। इसके बाद वकीलों के चैंबर्स तक यह जानकारी पहुंच गई। वकीलों की भीड़ पहुंची और बाबू के साथ मारपीट की गई। जानकारी मिली है कि तोड़फोड़ भी की गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने सूरजपुर कोतवाली में लिखित शिकायत दी हैं। घायलों को मेडिकल करवाने के लिए बिसरख अस्पताल भेजा गया। वहां से नोएडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।