BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

सपाइयों ने मनाया गणतंत्र दिवस

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर इकाई द्वारा 74वां  गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मनाया। इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने झंडा फहराया गया, उसके बाद फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने का हमें गर्व है। देश में विभिन्न जाति समुदाय के लोग बड़े प्रेम के साथ रह रहे हैं। हमारे क्रांतिवीरों द्वारा स्वर्णिम भारत का जो सपना देखा था,  आज देश उस लक्ष्य की प्राप्ति की ओर कदम बढ़ा चुका है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी भ्रष्टाचार अशिक्षा जैसी समस्याएं अभी भी बनी हुई है जिनका हम सब को एकजुट होकर मुकाबला करना है और भारत को विश्व पटल पर महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है। इस मौके राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि आज देश 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं और यह हम सब के लिए लिए गर्व का विषय है। भारत का संविधान समाजवाद धर्मनिरपेक्षता संप्रभुता लोकतंत्र के सिद्धांत पर कार्य करता है तथा देश के प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार प्रदान करता है। हम सबको देश में लोकतंत्र को मजबूत करने कि दिशा में काम करना चाहिए। हम सभी को अपने राष्ट्र के प्रति ईमानदार निष्ठावान और समर्पित होना चाहिए और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हुए प्यार और सद्भाव के साथ देश के विकास में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, गजराज नागर, बब्बल भाटी, कृष्णा चौहान, मिंटी खारी, रामशरण नागर,  अकबर खान, नीरज भाटी एडवोकेट, मुकेश सिसोदिया, रोहित बैसोया, दीपक शर्मा, कुलदीप भाटी, विकास भनौता, अवनीश भाटी, श्याम सिंह भाटी, परमेन्द्र भाटी, सुदेश भाटी, सन्दीप पाटिल, जुगती सिंह, विकास जतन भाटी, विनीत यादव, सीपी सोलंकी, चौधरी हसरुद्दीन, गजेन्द्र यादव,  हरीश खारी,  अंकित लोधी, प्रदीप रावत, रविंद्र सिंह, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।