BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर में मकर संक्रांति पर कच्ची खिचड़ी का प्रसाद एवं तिल गुड़ के लड्डू बांटे


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
14 जनवरी 2023 नव वर्ष के  प्रथम त्यौहार मकर संक्रांति पर सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही तरह शुभ दिन और शुभ कार्यों की शुरुआत होते हैं।  बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को 14 जनवरी 2023 नव वर्ष के  प्रथम त्यौहार मकर संक्रांति पर कच्ची खिचड़ी का प्रसाद बाटा एवं तिल गुड़ के लड्डू का आनंद लिया। बच्चों के साथ उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों , अतिथियों और शिक्षकों ने मिलकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया।  प्रसाद श्रीमती सिटू एवं श्री विकास सक्सेना की तरफ से उपलब्ध कराया गया |  विकास सक्सेना ने बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम क्विज का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने खूब मजे लिए। उन्होंने कहा कहा कि मैं समय-समय पर यहां आता रहा हूं और इन बच्चों से मिलता रहा हूं और हर बार अप्रत्याशित रूप से इनमें सकारात्मक बदलाव देखने को मिलती है।  ईश्वर करें यह सारे के सारे बच्चे अपने जीवन में सफल रहे । अभी काफी दिनों बाद आया हूं तो हमारी नन्हक फाउंडेशनकी टीम  इन बच्चों पर कितना मेहनत कर रही है , यह दिखता है। विशेष तौर पर  फाउंडेशन की फाउंडर प्रेसिडेंट साधना  श्रीमती साधना सिन्हा  का पिछले 5 -6 सालों से किया जा रहा अथक प्रयास सफलता की सीढ़ी चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बच्चे मैं काफी  सकारात्मकता एवं ज्ञान में काफी वृद्धि महसूस कर  पा रहा हूँ । ईश्वर इनको और अधिक से अधिक सफलता दे।  इस अवसर पर एसपी गर्ग ,,उनकी पत्नी श्रीमती गर्ग ,श्रीमती अर्चना राघव,,वरिष्ठ अधिवक्ता  विकास सक्सेना ,श्रीमती ममलेश  कंबोज, श्रीमती अंकिता सिंह  एवं फाउंडेशन की फाउंडर प्रेसिडेंट साधना सिन्हा उपस्थित  रही।