विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
4 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी रोहट पाली,राजस्थान में आयोजन हुआ जिसमे भारत सहित कई देशो के लगभग 37 हजार स्काउट और गाइड ने प्रतिभाग किया। जम्बूरी का उद्धघाटन 4 जनवरी को महामहिम राष्टपति द्रोपदी मुर्मु जी ने किया।
जनपद गौतम बुद्ध नगर से भारत स्काउट एवं गाइड की 15 सदस्यो की टीम ने जयप्रकाश स्काउट मास्टर,बिहारी लाल इण्टर कालिज,दनकौर, भारती श्रीवास्तव जिला बेसिक गाइड कैप्टन,ब्लाक गाइड कैप्टन ज्योतिमयी पाण्डेय, आरती कुलक्षेष्ठ, रश्मि विकास कुमार, कादिर खान ट्रेनिग काउन्सलर के नेृत्तव में बिहारी लाल इण्टर कालिज के 4 स्काउट और 1 गाइड एँव लाला लाजपत राय कन्या इन्टर कालिज,दनकौर की 04 गाइड के साथ प्रतिभाग किया। जिला गाइड कमिश्नर डॉ मिथिलेश गौतम ,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट शिवकुमार,
जिला संगठन कमिश्नर गाइड शैफाली गौतम ने जंबूरी स्थल रोहट,पाली राजस्थान पर पहुंचकर बच्चों का हौसला वर्धन किया और राष्ट्रीय स्तर पर विजेता टीम के सदस्य बने।