विजन लाइव/ मेरठ
सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी के निर्देशन तथा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीवी के मरीजों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा टीवी के मरीजों को हर माह पोष्टिक आहार दिया जाता है। विभाग द्वारा 12 मरीजों को गोद लिया गया था। जिनकी देखभाल विभाग के शिक्षकों द्वारा की जाती है जिसके परिणाम स्वरूप ये मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। विभाग की कोऑर्डिनेटर सीनियर प्रोफेसर वाई विमला ने कहा की टीबी का इलाज करने के साथ-साथ टीबी डाइट प्लान को भी अच्छी तरह से फॉलो करना चाहिए टीबी डाइट प्लान ठीक तरह से फॉलो करने से ही इस बीमारी को जल्द से जल्द मात देने में मदद मिल सकती है। इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा ज्यादा प्रोटीन और विटामिन वाले आहार को ही टीवी मरीज को दिया जाता है। कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा जी ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 40 मरीजों को यह पौष्टिक आहार हर माह दिया जाता है उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय का यह छोटा सा प्रयास टीवी मुक्त समाज के निर्माण के लिए उपयोगी साबित होगा। वही टीवी मरीजों ने विभाग के शिक्षकों से इलाज से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद दिया।