BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला जज लिखी कार से हुई जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत के मामले में एक नया मोड़

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
 जिला जज लिखी कार से हुई जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। कार की पहचान जिला जज लिखी  परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मंजीत श्योराण की कार होना सामने आया है। मंजीत श्योराण के पुत्र वैभव श्योराण ने अपने दोस्तो पर अमानत में ख्यानत का मुकदमा भी दर्ज कराया हैं। ग्रेटर नोएडा के अरिहंत गार्डन सोसायटी निवासी वैभव श्योराण ने बिसरख पुलिस को अपने 4 दोस्तो के खिलाफ अमानत में ख्यानात की तहरीर दी है।  रविवार सोमवार की रात में सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में परथला गोल चक्कर के पास एक जिला जज लिखी गाड़ी से बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद डिलीवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई थी। मौके से सेक्टर 113 पुलिस को जिला जज लिखी कोरोला एल्टिस सरकारी कार बरामद हुई थी।
 पुलिस के द्वारा कार की पहचान करने के दौरान जानकारी मिली कि एक्सीडेंट करने वाली सरकारी कार परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मंजीत श्योराण की है।सबिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि थाना बिसरख पर वैभव श्योराण नाम के व्यक्ति के द्वारा एक शिकायत दी गई है। जिसमें बताया गया है कि वैभव के चार दोस्त शिवांश, हर्ष, शिवांग और रुबला बिना बताए उसके पिता की कार लेकर चले गए थे। दोस्तो के द्वारा ही कार चलाते वक्त दुर्घटना हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मंजीत श्योराण के अनुसार दुर्घटना के वक्त वह झांसी गए हुए थे।