विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा:
समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर जिले की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने आशा जताई कि लक्ष्मी सिंह के गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर का पद भार ग्रहण करने के बाद जनपद में अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी तथा पुलिस की कार्यशैली में भी बदलाव आएगा और आम आदमी को न्याय मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, नरेंद्र नागर, सुनील भाटी देवटा, कृशांत भाटी, सुधीर भाटी, औरंगजेब अली, अकबर खान, अवनीश भाटी, दीपक नागर, शैलेन्द्र भाटी, हैप्पी पंडित, लखन यादव, अमित रौनी, अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।