BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस का त्यौहार बडे धूमधाम से मनाया

खूब मन लगाकर पढ़े, खूब खेलें और आपस मे एक दूसरे को खूब खुशियां बांटे: सना जैन 
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन  ग्रेटर नोएडा  में क्रिसमस का त्यौहार बडे धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छोटे छोटे व बड़े बच्चों ने भाग लिया। कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों ने क्रिसमस के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने रंग बिरंगी पोशाक पहनकर क्रिसमस के डांस किया और बड़े हर्षोल्लास के साथ सभी का मनोरंजन किया। क्रिसमस गीत गाए तथा बड़े बच्चों ने क्रिसमस के उपलक्ष में अंग्रेजी और हिंदी भाषा में अपने विचार रखे। सेंटा क्लाज आए और बच्चों को उपहार बांटे । हेड ब्वॉय तथा हेड गर्ल एक अध्यापक के साथ मिलकर कार्यक्रम को शानदार बनाया । स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सना जैन ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन को प्रोत्साहित किया। इसी तरह से मेहनत करें और लगन के साथ आगे बढ़ते रहे।  उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्ष 2022 से बीतने वाला है और नहीं खुशी और उमंग के साथ का आगाज होने वाला है। इसलिए खूब मन लगाकर पढ़े, खूब खेलें और आपस मे एक दूसरे को खूब खुशियां बांटे।