BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

तिल डेयरी गांव में बन रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में आंदोलन,संत कमल बाबा ने अन्न,जल त्यागा

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा 
सिकंदराबाद तहसील के गांव तिल डेयरी में ग्राम पंचायत के द्वारा बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। डंपिंग ग्राउंड की जगह पर ग्रामीणों ने टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत में एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज किया। वही डंपिंग ग्राउंड के विरोध में गांव में बने गुर्जर बाबा मंदिर के संत कमल बाबा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं उन्होंने कल सुबह से अन्न,जल दोनों का त्याग करते हुए कहा कि जब तक डंपिंग ग्राउंड यहां से हटेगा नहीं तब तक वह अन्न,जल ग्रहण नहीं करेंगे। डंपिंग ग्राउंड के विरोध में चल रहे आंदोलन में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमराज भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि ग्राम पंचायत को डंपिंग ग्राउंड गांव से कहीं दूर बनाना चाहिए ताकि गांव के आसपास गंदगी का अंबार ना लगे। उन्होंने कहा कि अगर यहां डंपिंग ग्राउंड बना तो लोगों का जीवन दुश्वार हो जाएगा। इसलिए डंपिंग ग्राउंड को कहीं गांव से दूर बनाया जाए। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि संगठन का एक-एक कार्यकर्ता इस आंदोलन में अपना योगदान देगा और जनहित के विरुद्ध बन रहे इस डंपिंग ग्राउंड को हटाने के लिए आंदोलनरत रहेंगा। चौधरी प्रवीण भारतीय में बताया कि गुर्जर बाबा मंदिर के संत कमल बाबा के द्वारा डम्पिंग ग्राउंड के विरोध में अन्न जल त्याग ने को लेकर क्षेत्र के रंगों लोगों में भावुकता गई जिस वजह से मनाएं पुरुष एवं बच्चे आंदोलन में भाग रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन में समय रहते हुए डंपी ग्राउंड को दूरी जगह स्थापित नहीं किया तो आन्दोलन बड़े स्तर पर होगा।
इस दौरान चौधरी प्रेमराज भाटी सुशीला अधाना धीर सिंह भाटी नीरज भड़ाना मास्टर शीशपाल सिंह धीरज प्रधान देशराज प्रधान बसंत भाटी राजकुमार पीलवान मोहम्मद यूनुस साकिर अब्दुल रहमान राजेश शर्मा राहुल दिवाकर बॉबी गुर्जर नरेंद्र बनाना आदेश भाटी मनोज आदि लोग मौजूद रहे।