BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

NANHAK फाउंडेशन ने झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों के साथ मिलकर 2 दिनों तक बाल दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
नानक फाउंडेशन ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा वन के अपने  बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों एवं अन्य झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों के साथ मिलकर 2 दिनों तक बाल दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया। 14 नवंबर को सभी बच्चों को चिल्ड्रंस पार्क मैं उनकी पसंद के गेम खिलाएं, नृत्य प्रतियोगिताएं हुई।  हाई जंप जैसी प्रतियोगिता और मस्ती भरपूर हुई।  सभी बच्चों को टॉफी बिस्किट चिप्स वगैरह दिए गए। दिनांक 15 नवंबर को समाज सेवा में अपनी विशेष sthan रखने वाले अति प्रतिष्ठित सम्माननीय एवं NANHAK फाउंडेशन के सम्मानित एवं वरिष्ठ सदस्य संजय श्रीवास्तव ने उन बच्चों को कंप्यूटर का तोहफा दिया। जिन्होंने कभी इसकी कल्पना तक नहीं की। इतना ही नहीं श्रीवास्तव ने स्वयं सेंटर पर सिस्टम को इंस्टॉल किया, खुद से बच्चों को उसे ऑपरेट करना सिखाया। बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने बच्चों से वादा किया कि "अगर आप सब अच्छी तरह पढ़ाई में मन लगाओगे, कंप्यूटर चलाने में माहिर बनोगे तो जल्दी ही मैं एक प्रिंटर भी लगा दूंगा जिससे आप अपनी जरूरत और शौक के मुताबिक पेपर प्रिंट कर सकते हैं "सभी ने अंकल को धन्यवाद दिया।
 मुस्कुराते रहना ही जीवन का मूल मंत्र है .......
यह संदेश देते हुए सभी को एक-एक स्माइली के बैग ,  पेंसिल दिए गए। फाउंडर साधना सिन्हा ने सबके लिए मीठा और नमकीन  स्नैक्स स्वयं बनाकर सबको खिलाएं। इस अवसर को उत्सव बनाने में अर्चना राघव, गीता राघव , संजय श्रीवास्तव ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।