BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दादरी नगर पालिका चुनाव में आवारा कुत्तों के आतंक का मुद्दा छाया

दादरी नगर पालिका  के वार्ड नंबर 3 से भावी सभासद प्रत्याशी  श्रीमती रीना राघव ने नगर पालिका को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
दादरी में आवारा कुत्तों का आतंक जमकर चल रहा है। कुत्ते आए दिन लोगों को काट कर घायल कर देते हैं। आवारा कुत्तों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं। आवारा कुत्तों का यह आतंक अब नगर पालिका के होने वाले चुनाव में भी एक मुद्दा बनकर छाया हुआ है। इस बारे में एक पत्र नगर पालिका के लिए वार्ड नंबर 3 से भावी प्रत्याशी श्रीमती रीना राघव ने लिखा है। 
दादरी नगर पालिका को लिखे गए पत्र में दादरी नगर पालिका  के वार्ड नंबर 3 से भावी सभासद प्रत्याशी  श्रीमती रीना राघव ने बताया कि एक माह के दरमियान लगभग 100 लोगों को गली के आवारा कुत्ते काट चुके हैं । इस मामले में शासन-प्रशासन और यहां तक की नगर पालिका भी मौन बनी हुई है। पत्र में भाजपा सभासद भावी प्रत्याशी ने नगर पालिका के कर्मचारियों को शिकायत पत्र के द्वारा कार्रवाई करने व आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है, जिससे वार्ड नंबर 3 में  आवारा कुत्तों के आतंक से निजात मिल सके और लोग भयमुक्त जीवन जी सकें ।