BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

वायु गुणवत्ता से बिगड़ते माहौल को सुधारे जाने के हेतु जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पेच कसे

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
वायु गुणवत्ता सूचकांक ग्रेटर नोएडा व नोएडा तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में 500 के आसपास पहुंचने के बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्रा व जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की थर्ड स्टेज के नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने हेतु सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए एक के बाद एक लगातार दो पत्र जारी किए है। जनपद गौतमबुद्धनगर में जिलाधिकारी का कार्यभार संभाल रही नोएडा व ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती ऋतु महेश्वरी से भी वायु गुणवत्ता को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जनपद में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके वायु गुणवत्ता को दुरुस्त किए जाने के उपायों को लेकर भी वार्ता की।  आज दिनांक 03 नवंबर 2022 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी  डॉक्टर अरुण वीर सिंह से भी वार्ता की तथा इस संबंध में सीईओ  अरुण वीर सिंह ने अग्रिम 07 दिवस के लिए सभी निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने हेतु आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वायु गुणवत्ता के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विजन लाइव को बताया कि *"हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा तथा छोटे-छोटे बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग भी घरों से जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले तथा आपको कहीं पर भी निर्माण व प्रदूषण फैलाने वाली चीजें दिखाई दें, तुरंत इस संबंध में आप संबंधित विभाग को सूचना देने का कार्य करते रहें, जिससे खराब होती जा रही वायु की स्थिति को सभी के सहयोग से सामान्य स्थिति तक लाया जा सके। उन्होंने बताया कि वायु से बिगड़ते माहौल को देखते हुए आप अपने आप को सुरक्षित रखें तथा कम से कम बाहर निकले।