विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
पुरानी पेंशन बहाली के ऐतिहासिक आंदोलन में प्रतिभाग करने के लिए जनपद गौतमबुद्धनगर से कल 15-11-2022 को नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर/ जिलामंत्री व संजीव शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष की अध्यक्षता में शिक्षक ईको गार्डन लखनऊ में होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होकर पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करके सरकार को अपनी मांगों को मनवाने के लिए मजबूर करेंगें।
नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर/ जिलामंत्री उत्तर प्रदेशीय के प्राथमिक शिक्षक संघ ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के नेतृत्व में लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें रतिराम शर्मा, राजीव कुमार, मुकेश वत्स, महेश कुमार वशिष्ठ, दोरेन्दर राणा, सतपाल भाटी, गंगा राम शर्मा, बृजेश कुमार, संजीव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दादरी सहित अनेक शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।