विजन लाइव/ दनकौर
भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर के नेतृत्व में बूथ नंबर 169 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को रेडियो के माध्यम से सुना। दनकौर मंडल महामंत्री अमित नागर ने बताया कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को विपक्ष मुक्त बनाने का अभियान चलाया हुआ है, जो सरकार ने 70 साल तक विकास कार्य नहीं कर सकी वह आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में देखने को मिल रही हैं । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चहुमुखी विकास किए जा रहे हैं । जेवर में हवाई अड्डा, फिल्म सिटी , मेडिकल डिवाइस पार्क आदि बनाए जा रहे हैं , जो प्रदेश में पहले गुंडागर्दी होती थी आज वह दूर दूर तक गुंडागर्दी नहीं है । गौतमबुद्धनगर जिले को सबसे पहले कमिश्नरी प्रणाली लागू की जो सफल रही उसी को देखते हुए अन्य जिलों में भी कमिश्नर प्रणाली लागू की जा रही है। इस मौके पर मंडल मिडिया प्रभारी हरीश शर्मा , गौरव नागर एडवोकेट ,संजय शर्मा, राजेंद्र योगी, डॉक्टर राजकुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।