BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बडी खबर----दनकौर क्षेत्र के धनौरी गांव में प्रहार कर युवक का सिर फाडा

 



बडी खबर----दनकौर क्षेत्र के धनौरी गांव में प्रहार कर युवक का सिर फाडा

विजन लाइव/दनकौर

थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव में प्रहार कर युवक का सिर फाड दिया। नाजुक हालत में युवक को कासना के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी जिम्स अस्तपाल में ले जाया गया। कासना राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों ने हालत बिगडती हुई देख युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए भेज दिया। युवक की हालत में सुधार होने पर परिजनों की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई हैं।




मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम धनौरी कला निवासी अफलातून पुत्र श्री शहजाद ने पुलिस के लिए लिखी तहरीर में अगवत कराया है कि दिनांक 19-10-2022 को उसके पुत्र अफसर उम्र 24 वर्ष को ग्राम के ही युवकों ने ने पैप्सी की बोतल में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर जान से मारने की नियत से पिला दिया और बेहोश अवस्था में उसके सिर में किसी ठोस वस्तु से वार किया। इससे उसके सिर में काफी गम्भीर चोट आई है, जिसे उपचार हेतु काशीराम अस्पताल कासना, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में भर्ती कराया लेकिन स्थिति नाजुक होने के चलते इसे सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।