बैठक वार्ड नंबर 3 से भाजपा की भावी प्रत्याशी श्रीमती रीना राघव के निवास पर दादरी नगर पालिका के नगर चुनाव को लेकर संपन्न हुई
मौहम्मद इल्यास-"दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
भाजपा जिला महिला महिला मोर्चा ने दादरी में बैठक आयोजित कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी तोमर ने ऐलान किया है कि भाजपा जिस प्रत्याशी को भी टिकट देगी, महिला मोर्चा पूरी शिद्दत के साथ दिन रात एक कर चुनाव में विजयी बनाने का काम करेगा। महिला मोर्चा गौतमबुद्धनगर की जिला अध्यक्ष रजनी तोमर ने दादरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 मे समीक्षा की। बैठक वार्ड नंबर 3 से भाजपा की भावी प्रत्याशी श्रीमती रीना राघव के निवास पर दादरी नगर पालिका के नगर चुनाव को लेकर संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस प्रत्याशी को टिकट देगी, भारतीय जनता पार्टी की समस्त टीम प्रत्याशी के साथ रहेगी और विजयी बनाने का काम करेगी। वार्ड नंबर 3 से वार्ड अध्यक्ष प्रतिमान आर्य के द्वारा कार्यक्रम संचालन किया गया । भाजपा की भावी प्रत्याशी श्रीमती रीना राघव के द्वारा स्वागत कार्यक्रम में बताया कि भाजपा सरकार में दादरी नगर पालिका चेयरमैन बहन गीता पंडित के द्वारा करोड़ों रुपया की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए गए है। जबकि पिछली सरकारों में दादरी नगर पालिका नरक पालिका बन गई थी । आज समस्त कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना जनता के समस्त समस्याओं के निस्तारण हेतु तन मन धन से समर्पित रहेंगे। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक योगराज हिंदू ,महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष संगीता रावल , जिला मंत्री मुकेश भाटी ,जिला मंत्री राजकुमारी और कमलेश ,प्रवीण ,बेबी, मालती देवी, अंगूरी देवी, पूनम रानी व वार्ड नंबर 3 के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।