BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बडी खबर---- गौतमबुद्धनगर सदर तहसील एसडीएम न्यायालय के बहिष्कार को वकीलों ने वापस लिया

 



उपजिलाधिकारी अकिंत कुमार ने बार एसासिएशन को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि भविष्य में विधि के अनुरूप न्यायालय में कार्य किया जायेगाः विनोद भाटी एडवोकेट

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर सदर तहसील के एसडीएम न्यायालय के बहिष्कार को वकीलों ने वापस ले लिया है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर की एक बैठक अध्यक्ष विनोद भाटी एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन सचिव हेमेन्त शर्मा ने किया। बैठक में अकिंत कुमार एसडीएम सदर पर भ्रष्टाचार के आरोप में दिनांक 21.10.2022 से चल रहे, इनके न्यायालय के बहिष्कार की बाबत विचार किया गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सूरजपुर कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष विनोद भाटी एडवोकेट ने बताया कि इस विषय पर बार एसोसिएशन की एक बैठक उपजिलाधिकारी अंकित कुमार के साथ हुई, जिसमे उपजिलाधिकारी अकिंत कुमार ने बार एसासिएशन को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि भविष्य में विधि के अनुरूप न्यायालय में कार्य किया जायेगा। उपजिलाधिकारी सदर अकिंत कुमार के इस आश्वासन को देखते हुए बार एसासिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बार एशोसिएशन के समस्त सदस्य दिनांक 14.11.2022 से विधिवत इनके न्यायालय में पूर्व की तरह न्यायिक कार्य करेंगें।


इस मौके पर उपाध्यक्ष चतर पाल सिंह एड०, सह सचिव देवेन्द्र प्रभाकर एड०, कोषाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह एड०, कार्यकारिणी सदस्य जयपाल भाटी एड०,जय प्रकाश नागर एड०, कुंवर सलीम अख्तर एड०, अजय पाल नागर एड०, विरेन्द्र भाटी एड०, नरेश गुप्ता एड०, विजयपाल सिंह एड०, .अनिल कुमार, धनपाल एड०,अनिल भाटी एड०, विजेन्द्र शर्मा एड०,बलराज भाटी एड०, महेन्द्र सिंह एड०, राजपाल भाटी एड०, शिवराज नागर एड०, अतुल शर्मा एड०, मूल चन्द शर्मा एड०, ठा० दिनेश सिंह एड०, ठा० विजेन्द्र सिंह एड० आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।