BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सपाइयों ने शोक सभा का आयोजन कर नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी

>
>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद   शुक्रवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान हवन कर और मौन रख कार्यकर्ताओं ने  दिवंगत आत्मा की शांति प्रार्थना की।  इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि आदरणीय नेता जी का पूरा जीवन गरीब, मजदूर, वंचित, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के हितों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने गरीबों के शोषण के खिलाफ सड़क से संसद तक आवाज उठाई। नेताजी ने आजीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और अपना सर्वस्व राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया। इस मौके पर  निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव सैफई के पिछड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुलायम सिंह यादव भारत की राजनीति में छह दशकों तक केंद्र बिंदु रहे। इस दौरान वे 8 बार विधायक 7 बार सांसद और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए, वहीं एक बार केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों, किसान, नौजवान के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। 
>
>

इस अवसर पर मुख्य रूप से फकीर चंद नागर,  गजराज नागर, नरेंद्र नागर, सुनील भाटी, कृशान्त भाटी, डॉ0 महेंद्र नागर, सुधीर तोमर, रोहित मत्ते गुर्जर, श्याम सिंह भाटी, सुधीर भाटी, अतुल शर्मा, जगवीर नम्बरदार, सुनीता यादव, उपदेश नागर, कृष्णा चौहान, अकबर खान, राजू नम्बरदार, वकील सिद्दीकी, इंद्रवीर सिंह, जनार्दन भाटी, मिंटी खारी, रोशनी सिंह, विकास भनौता, विजेंद्र नागर, परमेन्द्र भाटी, कुलदीप भाटी, कपिल ननका, नवीन भाटी, विजय गुर्जर, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, राव संजय भाटी, अजय चौधरी, विकास जतन, रविन्द्र यादव, मुकेश सिसोदिया, विजेंद्र चौहान, मेंहदी हसन, सीपी सोलंकी, सत्य प्रकाश नागर, यूनिस प्रधान,  नीतीश भाटी, मोहित नागर, चमन नागर, बालेश्वर वाल्मिकी, वचन भाटी,  महेश भाटी, पवन जोगी, ओमवीर सैन, लोकेश भाटी, संजीव त्यागी, रिजवान हैदर, नवनीत शर्मा,  प्रशांत भाटी, अमन नागर, सुमित नागर,  विशेष मुखिया, मनोज शर्मा, संजीव नागर, नीतीश भाटी, ब्रह्मपाल भाटी, बेगराज गुर्जर, हसमुद्दीन सिद्दीकी, लाढ साहब लोहिया,  संजय भाटी इंसाद चौधरी, जाकर मुनिरी, नन्हे सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।