BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर के किसानों ने एक बार फिर लिखा इतिहास

>
जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के भूमि अधिग्रहण का आंकड़ा पहुंचा 73 फ़ीसदी
>
जेवर के किसानों ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के विकास की लिखी इबारत: ठाकुर धीरेंद्र सिंह
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के भूमि अधिग्रहण का आँकड़ा आज दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को 73 फ़ीसदी पहुंच गया है, जिसके बाद अब द्वितीय चरण के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह आज शुक्रवार को ग्राम कुरैव के माजरा नगला जहानु में किसानों के बीच पहुंचे, जहां लगभग सैकड़ों किसानों ने सामूहिक रूप से अपनी जमीनों की सहमति जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को सौंपी।
>
>
            इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि "आप सभी किसान धन्यवाद के पात्र हैं। आपने अपनी जमीनों की सहमति देकर, उत्तर प्रदेश के विकास के लिए एक इबारत लिखी है। जेवर ने आज दुनिया में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है और यह पहचान सिर्फ और सिर्फ मेरे जेवर क्षेत्र के किसान भाइयों की बदौलत मिली है। जैसा की विदित ही है कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मिलने के बाद जेवर के किसानों ने अपनी जमीनों की सहमति देनी प्रारंभ कर दी थी और लगभग 01 सप्ताह में ही यह आंकड़ा 70 फ़ीसदी से भी अधिक पहुंच गया है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम कुरैव के मजरा नगला जहानु का दौरा किया तथा लगभग सैकड़ों किसानों ने सामूहिक रूप से अपनी जमीनों की सहमति के पत्र जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को सौंपा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जेवर अभय सिंह व अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।