BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बारिश के कारण होने वाले नुकसान के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन



विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भारतीय किसान यूनियन अजगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरवीर नागर के नेतृत्व में भारतीय किसानो की समस्याओं के विषय में उप जिलाधिकारी महोदय गौतम बुद्ध नगर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें भारी वर्षा के कारण होने वाले धान और बाजरे की फसलों को काफी नुकसान हुआ है,और काफी लोगों के मकान भी ध्वस्त हो गए हैं। इसी समस्या के संबंध में मान्य मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया और उनसे मांग की गई, कि जो भी नुकसान प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों और मजदूरों का हुआ है। उनका संज्ञान लेते हुए पीड़ितों को अधिक से अधिक लाभ सरकार के द्वारा दिया जाए ।
इसी क्रम में यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को यमुना विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले किसानों की समस्याओं के विषय में ज्ञापन दिया गया और जो वादे प्राधिकरण द्वारा किए गए उन्हें कब अमल में लाया जाएगा। इस विषय में बातचीत की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओ०एस० डी० को भी किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर हरवीर नागर, उधम नागर जबर सिंह मलिक, विनोद मलिक भूपेंद्र नागर ,राजेश उपाध्याय ,शंकर कसाना ,रमेश चंद दीवान ,शर्मा यादव शंकर कसाना ,अनिल कसाना , माज़ीद अब्बास खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।