BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लॉयड कॉलेज की एडवाईजरी कमेटी के सदस्य आर वेंकटरमणी को अर्टानी जनरल ऑफ इंडिया बनाए जाने पर खुशी का माहौल

 

>


आर वेंकटरमणी को अटॉर्नी जर्नल ऑफ़ इंडिया बनाए जाने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजित कर सम्मनित किया

ईमानदारी से मेहनत करते चले जाइए, सफलता आपको तलाशना खुद शुरू कर देगीः आर वेंकटरमणी

>

>

 

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

लॉयड कॉलेज की एडवाईजरी कमेटी के सदस्य आर वेंकटरमणी अर्टानी जनरल ऑफ इंडिया बनाए जाने से सभी गौरवान्वित हैं। शनिवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित लॉयड लॉ कॉलेज में कॉलेज की एडवाइजरी कमिटी के सदस्य आर वेंकटरमणी को अटॉर्नी जर्नल ऑफ़ इंडिया बनाए जाने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के चैयरमेन मनोहर थिरानी,डायरेक्टर मौहम्मद सलीम, लॉ कमीशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व सदस्य प्रो. शिवकुमार,डिप्टी डायरेक्टर अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे। नए अटॉर्नी जर्नल ऑफ़ इंडिया श्री वेंकटरमणी स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी से मेहनत करते चले जाइए, सफलता आपको तलाशना खुद शुरू कर देगी। उन्होंने छात्र जीवन में संघर्ष कर जिक्र करते हुए कहा कि  छात्र जीवन मे मैंने भी बहुत संघर्ष किया पर हार कभी नहीं मानी। असफल होंगे तभी तो लोग जानेंगे कि सफल कैसे होना है। अगर किसी के संघर्ष से कुछ सीख सकें तो जरूर सीखना चाहिए। इसलिए हर छात्र को खूब मेहनत करनी चाहिए।

>

>

लॉ कॉलेज के डायरेक्टर मौहम्मद सलीम ने नए अटॉर्नी जर्नल ऑफ़ इंडिया श्री वेंकटरमणी को बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति आपदा को अवसर में बदलने पर विस्वास करती है। छात्रों को शार्ट कट अपनाने पर विस्वास नहीं करना चाहिए। कठोर मेहनत कर आगे बढ़ने पर विस्वास करना चाहिए। हर व्यक्ति अपना काम करते हुए समाज को भी कुछ प्रदान करे। हमें स्वार्थी नहीं होना चाहिए, समाज को बेहतर बनाने में कुछ योगदान सभी का होना चाहिए। अंत में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुअ और वहीं छात्रों द्वारा साल भर के देश विदेश की विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय प्रतियोगिताओं  प्रथम स्थान लाने पर उन्हें वेंकटरमणी द्वारा सम्मानित किया गया। इससे सभी विजेता छात्र खासा गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।