BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एजुकेशन रनिंग इवेंट----लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मे कॉर्पो जंबल 2022-एक इंटर-कॉर्पोरेट रनिंग इवेंट

>
>


एजुकेशन रनिंग इवेंट----लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मे कॉर्पो जंबल 2022-एक इंटर-कॉर्पोरेट रनिंग इवेंट 
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कॉर्पो जंबल 2022-एक इंटर-कॉर्पोरेट रनिंग इवेंट का आयोजन आज 30 अक्टूबर 2022 (रविवार) को लॉयड इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा, कैंपस -1 में सुबह 6 बजे शुरू किया गया। सभी प्रतिभागियों को ग्रुप डायरेक्टर वंदना अरोड़ा सेठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।     
>
>

ग्रुप डायरेक्टर वंदना अरोड़ा सेठी ने बताया कि   इस मैराथन इवेंट में 1 मील यानी 1.6 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर की दौड़ को सम्मिलित किया गया है, जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ये दौड़ केवल अलग अलग संगठन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अयोजित की गई है।  योग व्यायाम और दौड़ना शरीर, मन और आत्मा के लिए अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद है।  सुबह की सर्द ताजगी में यह कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से  सशक्तिकरण की भावना में योगदान करता है, जिससे कम तनाव और एक खुशहाल दृष्टिकोण विकसित होता है। विजेताओं को मेडल ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया गया ।