BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भारतीय किसान यूनियन की पंचायत एवं विचार गोष्ठी गौतमबुद्धनगर के ननुआ का राजपुर गांव में हुई

 

>
>
विजन लाइव/दनकौर 
भारतीय किसान यूनियन की पंचायत एवं विचार गोष्ठी गौतमबुद्धनगर के ननुआ का राजपुर गांव में हुई,जिसकी अध्यक्षता धनीराम मास्टर जी एवं संचालन राजीव मलिक ने किया। इस मौके पर आने वाली 10 अक्टूबर को यमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट पर महापंचायत होगी ग्रामीण राकेश नागर ने कहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से संबंधित आबादी निस्तारण बैकलिज 6 परसेंट प्लॉट गांव के रास्ते निम्न समस्याओं से अवगत कराया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव सुरेंद्र ढाक ने कहा कि प्राधिकरण बहरा और गूंगा हो चुका है, गौतमबुद्धनगर  पूरे भारत में एक ऐसा जिला है , जिसमें न्याय पंचायत खत्म की और कोई दूसरी व्यवस्था नहीं बनाई ,जिससे गांव के लोगों के साथ अन्याय हुआ है, उनकी समस्याएं कोई प्रमुखता से नहीं रख पाता है।  10 अक्टूबर-2022 को तीनों प्राधिकरण के खिलाफ यह आंदोलन है, जब तक गांव की समस्याओं का समाधान नहीं होगा धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा इस मौके पर अनित कसाना, सुरेंद्र नागर, राजे प्रधान, धर्मपाल स्वामी, सुभाष सलारपुर, भिखारी प्रधान ,चंद्रपाल बाबू जी, साकिर सैफी ,प्रदीप नागर , विपिन तवर ,गजेंद्र नागर, महेश खटाना, योगेश भाटी ,शानू ,नागेश ,जोगिंदर चेची, भगत सिंह ,जिते बैसला, ओमकार नागर ,धीरेंद्र नागर, बेली भाटी ,चाहत मास्टर आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।