विजन लाइव/ मेरठ
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी के छात्रों ने माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर संगीता शुक्ला के निर्देशन में एवं विभागाध्यक्ष मृदुल कुमार गुप्ता जी एवं संयोजक प्रोफेसर वाई विमला की अध्यक्षता में पराग मिल्क प्लांट परतापुर मेरठ का औद्योगिक भ्रमण किया। प्रोफेसर वाई विमला जी ने कहा की इस औद्योगिक भ्रमण से छात्रों का क्रियात्मक एवं प्रयोगात्मक पक्ष मजबूत होगा। कंपनी के प्रबंधक सुधीर राठी जी ने पराग प्लांट की सभी उत्पादों उनके निर्माणों एवं उपकरणों के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर हाकम सिंह कंपनी के उत्पादों के प्रोडक्शन एवं मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। औद्योगिक भ्रमण के संयोजक डॉक्टर दिनेश पवार ने कहा छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उनको औद्योगिक भ्रमण कराया गया है। डॉ लक्ष्मण नागर ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे औद्योगिक भ्रमण समय-समय करवाए जाते हैं जिससे छात्रों में आत्मविश्वास जागृत होता है। कुलपति महोदय प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्र एवं शिक्षकों को बधाई दी। इस मौके पर कंपनी के एके पाठक , एसके दीक्षित डीएन शर्मा, आदि मौजूद रहे।