विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा को पौधा देकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डॉ केसर भाटी ने कहा कि शिक्षक दिवस राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती के दिन मनाया जाता है । डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय उप राष्ट्रपति रहे। वह भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिंदू विचारक थे । इन्हे भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से भी अलंकृत किया गया है। शिक्षकों का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व है। प्राचीन काल से ही शिक्षकों द्वारा दिखाए गए मार्ग से छात्र बुलंदियों तक पहुंचते हैंl एक शिक्षक छात्र के अवगुणों को दूर कर उसे सद्गुणों की तरफ लेकर जाता है। प्रोफेसर सिन्हा ने भी शिक्षकों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रोफसर नीरज शर्मा, आयुष पांडे ,अभय द्विवेदी ,हर्ष निमित्त रवि , अतुल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।