BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

5 गोल्ड और 2 ब्रोंज मैडल जीत ग्रेटर नोएडा का नाम रोशन किया


>

 चैंपियनशिप में 18 राज्य के 900 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ब्रिगेड मार्सल आर्ट्स अकादमी के  7 बच्चों ने  wako india National Kickboxing championship 2022 जो की सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में दिनांक 26 से 29 सितम्बर 2022 को सम्पन हुआ.उतर प्रदेश टीम का हिसा रहते हुए 5 गोल्ड और 2 ब्रोंज मैडल जितने में कामयाबी पाई। इस चैंपियनशिप में 18 राज्य के 900 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। ब्रिगेड मार्सल आर्ट्स अकादमी के कोच  शिवालक राज अच्छे तरह से कोचिंग करवाया और मोरल सपोर्ट किया जिशसे बच्चों ने मैडल जितने में कामयाबी हांसिल किया।
मैडल विजेता खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है :-'

5 बच्चों ने gold मैडल जितने में कामयाबी हांसिल किया जो इस प्रकार है - 

1. चैतन्य पल जूनियर - 57 किलोग्राम ( रामिश इंटरनेशनल स्कूल )
2. माहि सक्सेना 13-14-15 गर्ल्स ( एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ) 
3. पार्थ सैनी 10-11-12 ( समरविल्ल स्कूल ) 
4. जन्नत खान जूनियर गर्ल्स -54  किलोग्राम ( कैंब्रिज स्कूल ) 
5. वंश चौधरी सीनियर बॉयज -75 किलोग्राम ( राघव ग्लोबल स्कूल )

 ब्रोंज मेडलिस्ट 

1. यथार्थ विश्वकर्मा 10-11-12 बॉयज (  RPS इंटरनेशनल स्कूल )
2. निखिल भाटी सीनियर बॉयज +75 किलोग्राम 

इस मौके पर सेंसेई रजनीश कुमार डायरेक्टर ब्रिगेड मार्सल आर्ट्स अकादमी  ने बच्चों को बधाई  और साथ है बच्चों के अभिभावक को धन्यवाद किया जिन्होंने बच्चों को पार्टिसिपेट करवाये और बच्चों को हमेसा मोटीवेट करते रहते है, साथ ही मैडल जीत के आने पे अभिभावक और बच्चें बहुत खुश है और आने वाले चैंपियनशिप के लिए  उत्सुक है ।