विजन लाइव/दनकौर
समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान जेवर विधानसभा की नगर पंचायत दनकौर कस्बा में अनुज नागर सपा नेता के नेतृत्व में चलाया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में अपनी आस्था रखते हुए कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में संजीव नागर ,राहुल नवादा ,गुलाम फरीद दनकौर, राशिद अली दनकौर, इमरान मलिक दनकौर ,परवेज खान ,सुहेल, दिनेश नागर राजपुर ,फिरोज खान अमरपुर ,समीर ,शाहिद सोनू टेलर दनकौर आदि रहे।