BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध प्रखर समाजवादी चिंतक स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मनाई गई

 

>

सपा की मासिक बैठक में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को  जन जन तक पहुंचाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध प्रखर समाजवादी चिंतक स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती शुक्रवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस मौके पर उनके संघर्षशील जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने एवं संचालन जगवीर नंबरदार ने किया। बैठक में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को  जन जन तक पहुंचाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर पर पंडित जनेश्वर मिश्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र एक सच्चे समाजवादी नेता थे जिनका सारा जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा उनके समाजवादी विचारधारा के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा के कारण उन्हें छोटे लोहिया कहा जाता है। युवावस्था में डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर वे समाजवादी विचारधारा से जुड़े और उसके बाद निरंतर उन्होंने समाजवाद की अलख जगाने का कार्य किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा  कि पंडित जनेश्वर मिश्र ने हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, शोषित वर्ग के हितों  के लिए संघर्ष किया और केंद्र सरकार में विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालते हुए उनके उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया। सभी समाजवादियों  साथियों को उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ने का कार्य करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से पीतांबर शर्मा, डॉ महेंद्र नागर, कृष्णा चौहान, जगबीर नंबरदार, सर्वेश शर्मा, सुदेश भाटी,  मिंटी खारी, रोहित बैसोया, रोशनी सिंह, दीपक शर्मा, मेंहदी हसन, नवीन भाटी, उपदेश नागर, संगीता ठाकुर, हैप्पी पंडित, सतेंद्र नागर, सीपी सोलंकी, विक्रम टाइगर, हरवीर प्रधान, देवेंद्र भाटी, सत्य प्रकाश नागर, ब्रह्मपाल भाटी, धारा सिंह चौहान, विक्रांत चौधरी, विजय गुर्जर, वकील सिद्दीकी, प्रशांत भाटी, गौरव भाटी, संजीव नागर, आसिफ खान, रोबिन गौतम, प्रमोद तिवारी आदि मौजूद रहे।