BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भड़ाना फार्म हाउस मेरठ में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की एक आवश्यक मीटिंग हुई

>
विजन लाइव/मेरठ 
 भड़ाना फार्म हाउस मेरठ में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की एक आवश्यक मीटिंग हुई,  जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में चर्चा हुई और संगठन के विस्तार के विषय में और मजबूती के लिए विचार रखें। इसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव  बच्चू सिंह बैंसला  व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कसाना , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह आर्य अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ,अमरजीत  मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश, डॉक्टर एनके कटारिया प्रदेश महासचिव और संजय भाटी  मंत्री गुर्जर महासभा,   अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के मेरठ जिला अध्यक्ष भाई अमरीश ,कृष्ण पाल मंत्री अखिल भारतीय गुर्जर महासभा, समस्त जिला अध्यक्ष, पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। भाई अमरीश  और कृष्ण पाल गुर्जर  की देखरेख में समस्त प्रोग्राम हुआ। बहुत शानदार प्रोग्राम था और कई जिलों के जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे।  सभी ने आगामी मीटिंग के विषय में चर्चा की व शासन में गुर्जरों की भागीदारी के विषय में विचार किया, जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ समाजसेवी संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह आर्य, चंद्रवीर नागर  प्रदेश अध्यक्ष और अनिल कसाना,  अमरजीत, बच्चू सिंह  बैंसला मुख्य रूप से रहे ।