BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बात हक़ की है तो उसे कबूल करें, ये मत सोंचे कि कौन कहता है

शिक्षकों की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया 
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी क्रमिक आंदोलन के प्रथम चक्र के तहत आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के समस्त जनपदों में चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान को हर शिक्षक तक पहुंचाने के लिए गौतमबुद्धनगर में नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर की अध्यक्षता में जेवर, दनकौर, दादरी, बिसरख में व्यापक अभियान चलाकर शिक्षकों की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के शिक्षकों में संजीव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनील भाटी, सतपाल भाटी, संजीव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दादरी द्वारा जनपद में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें करीब एक हजार से अधिक शिक्षकों के हस्ताक्षर कराए जा चुके हैं। जब तक शिक्षक-कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी  रहेगा।
   बात हक़ की है तो उसे कबूल करें,
  ये मत सोंचे कि कौन कहता है l
इस मौके पर घनानंद शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, परवेज आलम, गंगाराम शर्मा, बृजेश कुमार,दोरेन्द राणा,नीरज चौबे, उपासना वर्मा, सतेंद्र भाटी, मुकेश वत्स, महेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।