विजन लाइव/ फरीदाबाद
ग्राम नवादा तिगांव, जिला फरीदाबाद हरियाणा में किसान जवान मजदूर, वि0 सं0 के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता देवेंद्र नागर के द्वारा और संचालन रा0 महासचिव हेमचन्द नागर द्वारा किया गया। जिसमे जिला फरीदाबाद मे शारुख खान को युवा जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया, उनके साथ काफी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर संगठन के उद्देश्यों से आम जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह फौजी रौनिजा ने यह आह्वान किया गया कि संगठन किसान मजदूर व बेसहारा लोगों की मदद करेगा। साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि देश के सभी एक्सप्रेस-वे किसानों को कोई भी टोल टैक्स, किसानों के वाहनों की आवाजाही के वास्ते नहीं देना पड़ेगा और आधार कार्ड के आधार पर किसान और मजदूरों की आवाजाही टोल फ्री कर की जाए और शासन-प्रशासन किसानों की हर तरह से मदद करे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हमारा संगठन किसान, जवान ,मजदूर की लड़ाई को लेकर रोड पर उतरेगा। साथ ही इस मौके पर एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।