BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बडी खबर श्रीकांत त्यागी विवादः श्रीकांत त्यागी विवाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा0 महेश शर्मा की मुश्किलें बढी

 

>

त्यागी समाज से जुड़े लोग रविवार, दिनांक 21 अगस्त-2022 को नोएडा में गेझा के रामलीला मैदान में फिर जुटेंगे

मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने मामले में समिति का गठन कर जांच के बाद कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी से शुरू हुआ श्रीकांत त्यागी विवाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री सासंद डा0 महेश शमा पूरी तरह से अलग थलग पडते हुए नजर रहे हैं। उधर श्रीकांत त्यागी की पत्नी त्यागी अनु त्यागी के साथ हुए व्यवहार से भी त्यागी समाज खासा नाराज है। नोएडा पुलिस भी त्यागी समाज के सवालों के घेरे में है। वहीं त्यागी समाज पूर्व केंद्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा के खिलाफ कार्यवाही से कम पर तैयार नही है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि श्रीकांत त्यागी पर नरमी और कई लोगों पर कार्यवाही की जा सकती हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि त्यागी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी को फोन पर श्रीकांत त्यागी प्रकरण से अवगत कराया है।

>
>

समाज के लोगों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए लखनऊ में डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह को सारे मामले की जानकारी दी है। वहीं दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव गृह ने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर एमएलसी और प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी तथा विधायक अजीतपाल त्यागी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर वार्ता कर मुलाकात का समय मांगा था। किंतु सीएम योगी के बलिया और मथुरा में होने के कारण प्रतिनिधिमंडल से अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्रीकांत त्यागी के मामा ने उन्हें घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी और पुलिस पर परिवारजनों के उत्पीड़न और अभद्रता करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस निर्माण को अवैध बताकर हंगामा किया गया, वे निर्माण सोसाइटी में अनेक लोगों ने कर रखे हैं, लेकिन पुलिस और प्राधिकरण ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

>



>
सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने इस मामले में समिति का गठन कर सभी आरोपों की जांच कराने तथा अन्य अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कराने और अभद्रता के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि पूरे प्रकरण में किसी भी निर्दोष को नहीं फंसाया जाएगा और दोषी बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही श्रीकांत त्यागी पर लगाए गए गैंगस्टर एक्ट की भी जांच होगी। इधर त्यागी समाज से जुड़े कई प्रदेश के लोग रविवार को नोएडा में गेझा के रामलीला मैदान में जुटेंगे। संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा की तरफ से श्रीकांत त्यागी के पक्ष में सेक्टर.110 के महर्षि आश्रम, गेझा रोड स्थित रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत की तैयारी तेज कर दी है। संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा ने महापंचायत में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश अन्य प्रदेश के लोगों से जुड़ने का आह्वान किया है। महापंचायत में श्रीकांत समेत 6 युवकों पर दर्ज मामले वापस लेने और अनु त्यागी को प्रताड़ित करने के मामले की न्यायिक जांच करने की मांग भी की जाएगी।
>
ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के रहने वाले श्रीकांत त्यागी का एक महिला से धक्का.मुक्की और अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ0 महेश शर्मा के सोसाइटी में पहुंचे थे। इसके बाद से त्यागी समाज मुकदमा दर्ज कर सांसद की गिरफ्तारी करने की मांग तक कर रहा है। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डा0 महेश शर्मा की मुश्किलें लगातार बढती हुई जा रही हैं। खास बात यह भी है कि जिस प्रकार श्रीकांत त्यागी के समर्थन में पूरा त्यागी समाज खुलकर सामने में चुका है, सासंद डा0 महेश शर्मा के साथ ऐसा बिल्कुल नही है और वे अलग थलग पडते ही जा रहे हैं। ब्राहमण समाज की बात करें तो एकजुट होना तो दूर, इस समाज के नेता इस प्रकरण से दूरी बनाए हुए हैं। सिर्फ कुछ छोटे नेता जरूर सोशल मीडिया पर सासंद के साथ सर्मथन का दम भर रहे हैं।