BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का रवैया साफ सफाई को लेकर लचर बना

 

>

सूरजपुर में दादरी नोएडा मैन रोड पर ही कूडे के अंबार लगेः पंडित धर्मवीर आर्य

 विजन लाइव/सूरजपुर

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का रवैया साफ सफाई को लेकर लचर बना हुआ है। इसकी बानगी जिला मुख्यालय कसबा सूरजपुर में देखने को मिल रही है। दादरी नोएडा मैन रोड पर ही कूडे के अंबार लगे हुए हैं। बारिश के इस मौसम में कूडे के ढेरों से बदबू अलग से आने लगी है। आर्य समाज मंदिर सूरजपुर के महामंत्री पंडित धर्मवीर आर्य ने बताया कि कर्मचारी नाले नालियों से कूडा करकट निकाल कर सडक पर डालते हैं। इन कूडे के ढेरों को उठाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण का दस्ता आता है मगर इस बार कई दिनों से यह कूडे के ढेर उठ नही पाए हैं। दादरी नोएडा मैन रोड पर लगे हुए कूडे के ढेरों से  लगातार बदबू उठ रही है और वहीं सक्रामंक रोग पनपने शुरू हो गए हैं। इस बारे में जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में साईट इंचार्ज चेतराम सिंह से  बातें की गई तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो सफाई विभाग तुरंत कूडे के ढेरों को उठवा कर मैन रोड को साफ सुथरा कराएगा।