>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह, गौतम बुध नगर में रह रहे किशोर आपचारियों को जागरुक करने हेतु राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह की विजिट, निरीक्षण व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा श्री अवनीश सक्सेना अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में बाल संप्रेक्षण गृह की विजिट, निरीक्षण तथा विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शिवानी त्यागी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से किशोरों को लैंगिक अपराधों से बालकों का सरक्षण अधिनियम, संविधान में बालकों के बाबत दिये गये मूल अधिकार, बालको के हितार्थ बनायी गयी विधि जूवेनाइल जस्टिस एक्ट आदि के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा किया गया। इसके अतिरिक्त निःशुल्क कानूनी सहायता, चिकित्सा पाने का मूल अधिकार आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।
>शिविर में उपस्थित श्री धर्मेन्द्र मौर्य प्रभारी अधीक्षक, बाल सम्प्रेक्षण गृह द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 142 किशोर आपचारी निवास कर रहे है, जिसमें, 67 किशोर आपचारी जनपद गौतमबुद्वनगर, 61 किशोर आपचारी जनपद गाजियाबाद व 14 किशोर जनपद सहारनपुर से संबद्ध है। कुछ किशोर आपचारियों द्वारा बताया गया कि उनके पास अधिवक्ता उपलब्ध नही है। उक्त के संबंध में प्रभारी अधीक्षक, को निर्देशित किया गया कि उक्त किशोर आपचारियों के प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर को उपलब्ध करावे। किशोरो द्वारा बताया गया कि सुबह के नाश्ते में दूध व पराठा, दोपहर भोजन में, चावल, रोटी, मटर पनीर सब्जी व सलाद तथा सांय के नाश्ते में मठ्री व चाय दिया गया है। किशोरो द्वारा अन्य कोई समस्या नही बतायी गयी। उक्त शिविर में अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी,, धर्मेन्द्र मौर्य प्रभारी अधीक्षक राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह,सुनील पांडेय सहायक अधीक्षक गौतमबुद्वनगर व किशोर आपचारी उपस्थित रहे।