>
करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने दनकौर बाईपास पर जलभराव की समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले दनकौर कस्बे के खेड़ा देवत के पास जो पिछले एक वर्ष से जलभराव एवं गड्ढा युक्त है, जिस वजह से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अरुणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रमुख कस्बा दनकौर का बाईपास रोड जो खेड़ा देवत से डेरिन मार्ग से जुड़ता है वह मार्ग पिछले लगभग 1 वर्ष से अधिक समय से गड्ढा युक्त एवं जलभराव युक्त है, जिस वजह से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
>दोपहिया वाहन चालक तो कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं, छोटी कार का निकलना भी दुश्वार है। उन्होंने बताया कि दनकौर का यह बाईपास मार्ग क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को जोड़ता है और दनकौर में लगने वाले जाम से भी निजात दिलाता है। इस संदर्भ में पहले भी यमुना प्राधिकरण में अधिकारियों को संबोधित पत्र दिए गए हैं लेकिन कार्यवाही नहीं हुई है, जिस कारण क्षेत्र के लोगों में रोष है। चौधरी प्रवीण भारतीय बताया कि ज्ञापन देने के बाद यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान- चौधरी प्रवीण भारतीय, चौधरी प्रेम प्रधान, राकेश नागर, नीरज भाटी, राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।