BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विधिक साक्षरता शिविर में छात्राओं को गुड टच बैड टच, स्लेफ डिफेंस, बेटी बचाओं बेटी पढाओं के बाबत जानकारी उपलब्ध कराई

 

>

कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा श्री  अवनीश सक्सेना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा सुश्री निमिषा गुप्ता, सिविल जज जू0डि0 जेवर की अध्यक्षता में आज दिनांक 27.07.2022 को समय 0130 बजे से सरस्वती इंटर काॅलिज, रबूपुरा में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिवावकों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

>
शिविर में छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में छात्राओं को गुड टच बैड टच, स्लेफ डिफेंस, बेटी बचाओं बेटी पढाओं आदि के बाबत भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर की अध्यक्षता सुश्री निमिषा गुप्ता, सिविल जज जू0डि0, जेवर द्वारा की गई। शिविर में  अखिलेश कुमार तहसीलदार जेवर, उमेश गर्ग चैयरमेन, सरस्वती इंटर कॅालिज,  चन्दर जैन  कार्याधिकारी, सरस्वती इंटर काॅलिज व अधिक संख्या काॅलिज के छात्र-छात्राये एवं अभिवावकगण उपस्थित रहे।