BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गांव की दुर्दशा को लेकर सपा ने किया प्राधिकरण का प्रदर्शन

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव की समस्यों को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय का पर प्रदर्शन किया और 4 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने जनपद के 124 गांव में ग्राम पंचायत समाप्त कराते समय प्राधिकरण के इन गांवों का सेक्टर की तर्ज पर  सड़क, सीवर, पार्क, बिजली, पानी, सफाई आदि सुविधा उपलब्ध कराने का वायदा किया था, लेकिन इन गांव में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है। गांवों के रास्तों में गहरे- गहरे गड्ढे है, जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जलभराव की समस्या रहती है। प्राधिकरण के अधिकारी ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि ग्रेटर  नोएडा विकास प्राधिकरण की भेदभावपूर्ण नीतियों के कारण गांवों की बदहाल स्थिति हो गई है। अपनी शिकायत और समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के दफ्तर पहुँचने वाले ग्रामीणों के साथ अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते हुए दुर्व्यवहार करते हैं और उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते है। उन्होंने  मांग की कि प्राधिकरण को प्रत्येक गांव में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन और उनके साथ सप्ताहिक बैठक करनी चाहिए,  जिससे गांव की समस्याओं का निस्तारण हो सके। इस मौके पर मुख्य रूप से गजराज नागर, पीतांबर शर्मा, महेंद्र नागर, नरेंद्र नागर, मिंटी खारी, सुधीर भाटी, जगबीर नंबरदार,  देवेंद्र अवाना, सुरेंद्र नागर, संजीव त्यागी, राजू नंबरदार, रोहित बैसोया, अक्षय चौधरी, अवनीश भाटी, दीपक शर्मा, विपिन नागर, हैप्पी पंडित, लखन यादव,  दीपक नागर, नीरज भाटी एडवोकेट, विनोद लोहिया, सत्यप्रकाश नागर, हरवीर प्रधान, अजय चौधरी एडवोकेट, रोशनी सिंह, अनिल नागर, नवीन भाटी,  सागर शर्मा, सुभाष भाटी, नवनीत शर्मा,  चमन नागर, मनोज शर्मा, विष्णु सिंह, रविन्द्र यादव, देवेंद्र भाटी, सुशील नागर, जगत खारी, महेश भाटी, आसिफ अल्वी, यशपाल गौतम, ब्रहमपाल भाटी, बबलू सेन, सतीश नागर, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, विक्रांत चौधरी,अमन भाटी, सुनील भाटी, शादाब हुसैन, गजेंद्र भाटी, बालेश्वर बाल्मीकि,  ललित कुमार, अमित रघुवंशी, हरेराम प्रधान, मनोज चौधरी, दिनेश बाल्मीकि, राकेश गौतम,  संजय एडवोकेट,  समर बैंसला, प्रमोद तिवारी, प्रदीप आदि मौजूद रहे।