>
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
दुष्कर्म का आरोपी र्फुर तो पुलिस की गोली पैर में उतरी। यूपी में योगी की पुलिस जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। मफियाओं की संपत्ति की कुर्क किए जाने के मामले हो या फिर नाम बदमाशों के खिलाफ पुलिस, भारी पड रही है। गौतमबुद्धनगर में पुलिस की गोली इस बार इनामीं और फरार लुटेरों के बाद एक दुर्ष्कम के आरोपी के पैर में उतर चुकी है। गौतमबुद्धनगर के नोएडा स्थित थाना सेक्टर-24 में एक नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया तो पुलिस ने मामला दर्ज कर, लगे हाथ गिरफ्तारी कर लीं। इसके बाद पुलिस की ओर से बताया गया है कि दुष्कर्म का आरोपी को जब मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया एवं मेडिकल परीक्षण होने के पश्चात वापसी ले जाते समय अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश की गई।
>एडीसीपी रणविजय सिंह की ओर से यह भी दावा किया है कि दुष्कर्म के आरोपी द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश के साथ ही पुलिस बल पर पत्थरों आदि से हमला तक किया गया। आखिर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस बल द्वारा फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त शनि पुत्र जगदीश निवासी मोरना सेक्टर 35 नोएडा उम्र करीब 20 वर्ष को पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है, जिसकों उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब इस मामले में थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।