BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में होनहारों का हुआ सम्मान

स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी द्वारा सभी को चंदन तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया व मिठाई खिलाई गयी

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में सम्मान समारोह हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया कि दसवीं व बारहवीं में उत्तीर्ण हुए बच्चो के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह मॉर्निंग असेम्बली में सभी बच्चों व अध्यापको के सम्मुख होनहारों को सम्मानित किया गया। दसवीं कक्षा में मनीष ने 93% अंक लाकर स्कूल टॉप किया। शिवम तोंगर 90.2%, अभय भाटी ने 89.4% अनिका ने 89.8%, तान्या भाटी ने 85% अंक हासिल किए। कक्षा बारहवीं में चंचल प्रथम, कुश शर्मा द्वतीय व ख़ुशी लोहिया तृतीय रहे। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी द्वारा सभी को चंदन तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया व मिठाई खिलाई गयी। सभी को मैडल देकर सम्मानित किया। उच्चतम अंक विषय के हिसाब से हिंदी में मनीष ने 99, अंग्रजी में कनिका के 93, साइंस में अभय के 95, सोशल साइंस में तान्या के 94, गणित में गौरव के 95, हेल्थ एंड केअर में सिमरन के 91 अंक हासिल किए। सर ने बताया कि आप सब भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है बशर्ते आपको मेहनत और लगन से पढ़ना होगा। आप भी सम्मानित हो सकते है उसके लिए अपना  गोल निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करनी होगी। अंत मे सभी को बधाई दी व उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। 
इस दौरान शोभा भगत, शीतल वर्मा, चंचल चंदेल, आरती शर्मा, नूतन वर्मा, नीतू शिशोदिया, रेखा कौशिक, साक्षी भाटी, आशीष शर्मा, कोमल भाटी, सोनिका, कोमल शिशोदिया, सोफिया, मिंटू भाटी, विपिन शर्मा, अंजलि, श्रद्धा गौतम, रीता  हरिओम, प्रदीप चौधरी अभिभावक व अध्यापक आदि मौजूद रहे।