BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राष्ट्रपति बधाई संदेश, समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमति मंजू नागर द्वारा एक अनोखे अंदाज में


नारी शक्ति की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए चयनित होने पर बारंबार हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति निर्वाचित होने की खुशी में समृद्धि नागर फाउंडेशन के चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने सभी जरूरतमंद बच्चों को केक आदि व गिफ्ट आदि वितरित कर दिल से बहुत खुशी मनाई, और द्रौपदी मुर्मू की निर्वाचित खुशी में सभी ने एक दूसरे को केक खिलाया व बधाई दी, इसी के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों को राष्ट्रहित की भावना के लिए प्रेरित करना, सरकार द्वारा चलाए गए राष्ट्रहित  के अभियानों के प्रति जागरूक करना, तथा महिलाओं को उनके कर्तव्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना आदि के साथ सभी के साथ  समाज के जरूरतमंदों को संदेश दिया कि हम सभी को मिलकर अपने राष्ट्र के प्रति हर कदम अच्छी सोच को लेकर सदभावना व मित्रता के साथ आगे बढ़ना होगा यही हमारी एक सच्ची नागरिकता कहलाती है l हम नारी शक्ति को दिल से नमन करते हैं तथा उनकी इतनी बड़ी कामयाबी के लिए हम सभी देशवासी उन पर गर्व करते हैं तथा पूरी श्रद्धा व  लगन के साथ राष्ट्रहित की भावना को जोड़कर हमारा देश यूं ही आगे दिन- प्रतिदिन प्रगति करें और हम सभी भारतवासी आगे बढ़ते रहें !  मैं मंजू नागर ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि हे ईश्वर मुझे इसी तरह से आगे समाज के हित में कार्य करने के लिए हिम्मत दे और सफलता का आशीर्वाद हम पर बनाए रखें l मेरे द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों में हमेशा कदम से कदम साथ निभाने वाली श्रीमती गीता भाटी (राज्य अध्यापक पुरस्कृत )का मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं कि हमेशा उन्होंने जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों के सहयोग के लिए किए गए कार्यों में अपना कीमती समय का योगदान दिया है lमैं समस्त नारी शक्ति को हाथ जोड़कर नमन करती हूं कि हम नारी शक्ति अपने -अपने क्षेत्र में इसी तरह से अपने राष्ट्र के लिए अग्रसर उन्नति के प्रति कार्यरत रहें और हम सभी पर परमपिता परमात्मा की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहे lइसी के साथ एक बार फिर से हम सभी नारी शक्ति की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए चयनित होने पर बारंबार हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी