>
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन व डीसीपी ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में पीआरवी वाहनो द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुचाने का लगातार किया जा रहा, प्रयास
विजन
लाइव/ गौतमबुधनगर
माह जून ,2022 में पूरे प्रदेश के यू0पी0 112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। विगत माह जुलाई, 2021 से लगातार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर प्रथम स्थान पर ही रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेन्ट प्राप्त होते है, जिनको कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से डायल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 50 दो पहिया पीआरवी द्वारा पंहुचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में माह जून में कुल-17612 सूचनायें प्राप्त हुई, जिन पर पीआरवी द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही कर सहायता प्रदान की गयी। महिला की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये गौतमबुद्धनगर में 06 महिला पीआरवी चलती है तथा हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पांस के लिये 04 पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल तथा 02 पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है। जून माह में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का एवरेज रेस्पांस टाइम 04 मिनट 21 सैकण्ड रहा तथा देहात क्षेत्र में पीआरवी का रेस्पांस टाइम 06 मिनट 09 सैकण्ड रहा तथा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का माह जून का ऐवरेज रेस्पांस टाइम 05 मिनट 29 सैकण्ड रहा है। पीआरवी की उत्तम कार्यशेली व तकनीकी सहायता तथा जल्द से जल्द कॉलर को पूर्ण रूप से सहायता प्रदान करने के लिये पीआरवी कर्मियों को समय-समय पर 18 दिवसीय फ्रेशर तथा प्रत्येक 06 माह के अन्तराल में सभी पीआरवी कर्मियों को 09 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस लाईन में सम्पन्न कराया जाता है। विगत माह जून में प्रदेश के यूपी-112 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर 04 बार ’’पीआरवी ऑफ दा डे’’ का खिताब प्राप्त किया है।
1.दिनांकः01.06.2022 को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत चोरी की सूचना पर पीआरवी 2648 तत्काल मौके पर पहुॅचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये कॉलर द्वारा बतायी गयी लोकेशन की तरफ आरोपियों का पीछा किया, तो 20 किमी0 दूर दनकौर थाना क्षेत्र में कॉलर की गाडी खडी मिली। पीआरवी कर्मियों ने गाडी को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना दनकौर के सुपुर्द कर कॉलर को सूचना दी गयी।
2.दिनांकः 03.06.2022 को थाना कासना क्षेत्रान्तर्गत पीआरवी 4694 के कर्मियों द्वारा गश्त के दौरान देखा, कि रास्ते में काफी भीड एकत्र थी, के पास गये, तो ज्ञात हुआ कि एक कम्पनी जिसका ताला बन्द है, में काफी शोर सुनाई दे रहा है। पीआरवी कर्मियों ने ताला खुलवाकर देखा, तो कम्पनी सुपरवाइजर तथा गार्ड के साथ मारपीट कर रहा था, जिसमें गार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पीआरवी कर्मियों ने गार्ड को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया तथा आरोपी को कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।
3.दिनांकः 15.06.2022 को थाना फेस-3 क्षेत्रान्तर्गत पीआरवी 4673 के कर्मियों द्वारा गश्त के दौरान देखा, कि एक लडका गाडी की खिडकी तोडने का प्रयास कर रहा था, को संदिग्धता के आधार पर रोकने का प्रयास किया, तो वह लडका काफी तेजी से भागने लगा। पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दौडकर लडके को पकड लिया। पूछताछ की तो उसने बताया, कि वह गाडी चोरी करने का प्रयास कर रहा था। आरोपी लडके को पकडकर आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।
4.दिनांकः 28.06.2022 को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत पीआरवी 2648 के कर्मियों द्वारा गश्त के दौरान ट्रक चालक ने सूचना दी, कि एक कार नं0-डीएल 5सीएस-5114 ट्रक से लूट-पाट करके भागे है। पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुये पीआरवी 1241 व 1865 की मदद से आरोपियों का लगभग 02 किमी0 पीछा करते हुये एक आरोपी को दौडकर पकड लिया तथा दो आरोपी भाग गये। पीआरवी कर्मियों द्वारा कार की तलाशी ली, तो उसमें तेल से भरे हुये 03 केन बरामद हुये। पीआरवी ने पकडे गये आरोपी को मय बरामद सामान के विधिक कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया। जहॉ पर आरोपी के विरूद्व मु0अ0सं0-346/2022 धारा 147,148,149,307 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया है।