BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ठगी करने वाले के कब्जे से 02 सील मोहर, 02 सील रसीद बुक, एक पुलिन्दे मे 37 पासपोर्ट व 04 मोबाइल फोन बरामद

 

>

 विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा विदेश भिजवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करने वाले 04 अभियुक्त 1.दिनेश कुमार पुत्र रामबक्श निवासी मैकपुर, थाना पचदेवरा, जनपद हरदोई वर्तमान पता- गली नं0-07, 25 फुटा रोड, छजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा 2.संदीप गुप्ता पुत्र राकेश निवासी ग्राम वचौला, थाना कादरचौक, जिला बदायूं वर्तमान पता गली नं0-09, 25 फुटा रोड, छिजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा 3.सफी आलम पुत्र नबी आलम निवासी मौहल्ला मिल्कीयाना, फुलवारी सरीफ, थाना फुलवारी सरीफ, जिला पटना, बिहार वर्तमान पता गली नं0-3, 25 फुटा रोड, छिजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा 4.मो0 मजहर पुत्र मो0 बरकत उल्ला निवासी मौहल्ला मिल्कीयाना फुलवारी सरीफ, थाना फुलवारी सरीफ, जिला पटना, बिहार को थाना क्षेत्र के डी 39, सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 सील मोहर, 02 सील रसीद बुक, एक पुलिन्दे मे 37 पासपोर्ट व 04 मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये है।