BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गद्दारी कर कर भागे एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों का दनकौर कैंप कार्यालय पर पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया

 

>

विजन लाइव/ दनकौर

शिवसेना पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने गद्दारी कर कर भागे एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों का दनकौर कैंप कार्यालय पर युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर के नेतृत्व में पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर नवादा  ने कहा कि  एकनाथ शिंदे ने उद्धव साहब ठाकरे एवं शिवसेना पार्टी के साथ जो गद्दारी की है, उसके लिए शिवसेना पार्टी एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले शिवसैनिक उन्हें माफ नहीं करेंगे  पूरे भारत में शिवसैनिक उनका जगह जगह पर विरोध कर रहे हैं इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर, कुलदीप नागर, गोविंदा गुर्जर, सोहन पाल, भूरा मुनीम ,गौरव राजपुर, सलमान अट्टा, सुरेंद्र राजपूत, दीपक राजपूत, जतिन राजपूत ,आसिफ अली, गुड्डू ,अनोखेलाल ,संतोष, रोहित,  सुरजीत, हरिलाल ,देवेंद्र, राम अवतार आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे