BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मानूसनी बारिश से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साफ सफाई व्यवस्था दावों की खुली पोल

 

>

सूरजपुर घंटा चौक से लेकर लखनावली मोड तक नोएडा- दादरी रोड हुआ ताल तलैया में तब्दील

नालियों की साफ सफाई मानसून की तैयारियों को लेकर कराई जाती है, मगर इस बार नही कराई गई- टेकचंद पूर्व प्रधान सूरजपुर

 

>

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/सूरजपुर

बारिश होने से उमस भरी गर्मी से निजात तो मिली, मगर वहीं जलभराव जैसी समस्याओं ने भी एक तरह से जीना मुहाल कर दिया। इससे रोज की तरह नौकरी पेशों लोगों को खासी परेशानी हुई। पहली मानसूनी बारिश ने गुरूवार को साफ सफाई के दावों की पोल खोल कर दी। गौतमबुद्धनगर में नाले और नालियां साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने से लबालब होते हुए नजर आए। हाईटेक सिटी ग्रेटर नोएडा में भी मानसूनी बारिश ने साफ सफाई होने से जलभराव देखा गया। ग्रेटर नोएडा शहर के कई सेक्टरों में नाले और नालियों की सफाई ठीक तरह से नही होने से ताल तलैया जैसी स्थिति में लोग छपक छपक करते हुए दिखाई दिए। सूरजपुर कसबे की बात करें तो यहां घंटा चौक से लेकर लखनावली मोड तक नोएडा- दादरी रोड ताल तलैया में तब्दील हो गया और जिससे वाहनों की लंबी कतारें लगी गई, भारी जलभराव होने की वजह से वाहनों का निकलना दूभर हो रहा था।

>

 नोएडा-दादरी रोड के किनारे बनी नालियों की कब से सफाई नही हुई है? इससे नोएडा दादरी रोड उफान लेता हुआ नजर आया। सूरजपुर के पूर्व ग्राम प्रधान टेकचंद ने बताया कि नोएडा दादरी रोड पर दोनों ओर नालियां बेहद छोटी बनाई गई है जिससे रोज मर्रा का पानी ही इन नालियों में नही जाता पाता है और रोड पर फैल कर सडता रहा हैं। वहीं दूसरी ओर इन नालियों की साफ सफाई मानसून की तैयारियों को लेकर कराई जाती है, इस बार नही कराई गई है, यही कारण है कि इस बार पहली ही मानसूनी बारिश ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है और यह नोएडा-दादरी रोड ताल तलैया के रूप में तब्दील होता हुआ नजर आ रहा है। उधर सूरजपुर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव से उनके मोबाइल नंबर-9205691068 पर सपंर्क किया गया तो घंटी बजती ही रहीं, बात नही हो पाई।