विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
40 से अधिक छात्र व छात्राओं ने भाग लेकर अपना हुनर दर्शाया और सेवा संस्थान के सभी कार्य कारणी व बच्चों ने वृक्षारोपण करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संयोजक: डॉ बृजलता शर्मा ने बताया कि इस संस्था में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराती रहती है, और कहा कि बच्चे ही तो हमारे देश की पूंजी है, धरोहर और देश का भविष्य है। कहा कि पर्यावरण जितना स्वच्छ रहेगा, उतनी ही स्वच्छ हवा पाएंगे। पर्यावरण के प्रति हमें सजग रहना होगा। घर-घर वह अपने आसपास पर वृक्ष लगाने की व देखभाल करने की अपील की, प्रतियोगिता समापन के बाद बच्चों को सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट देकर उनका उत्साहवर्धन किया आए हुए अतिथियों को मूवमेंट वह फूल दान देकर सम्मानित किया।पर्यावरण बचाओ, जीवन सुख में बनाओ.