BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी.एन.आई.ओ.टी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा मे दो दिवसीय 'सेल्स प्रोफिशिएंसी' वर्कशॉप पर आयोजन किया गया

 

>
>
>

विजन लाइव/ जी.एन.आई.ओ.टी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

जी.एन.आई.ओ.टी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एम. बी. ए.इंस्टिट्यूट )ग्रेटर नोएडा और कैजेन ट्रेनिंग लिमिटेड दिल्ली द्वारा दो दिवसीय सेल्स  प्रोफिशिएंसी पर आयोजन एम.बी.ए. छात्रों के लिए हुआ  इस वैल्यू एडेस वर्कशॉप का उदघाटन इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. रुद्रेश पाण्डेय और वर्क शॉप के स्पीकर मिस पियु एच के द्वारा किया गया निदेशक ने छात्रों को सेल्स के बारे मे जानकारी दी और छात्रों को बताया की आपके कर्रिएर मे सेल्स का रोल ज्यादा होगा और रोजगार के अवसर आपको सेल्स मे ज्यादा होंगेकार्यक्रम के स्पीकर सेल्स ट्रेनर कैजेन सलूशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के मिस पियु एच द्वारा छात्रों को सेल्स के बारे मे विविध जानकारी दी गयीं और इस वर्कशॉप के द्वारा छात्रों ने सेल्स की जानकारी हासिल की स्पीकर द्वारा सेल्स पर गेम्स, एक्टिविटी, और आज के इस ग्लोबल सेल्स मे आप अपनी जगह कैसे बना सकते हो, इसके लिए भी छात्रों को मोटीवेट किया  इस अवसऱ पर संस्थान के सभी शिक्षक एवं स्टाफ भी उपस्थित थे