विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सेक्टर ईटा वन ग्रेटर नोएडा में नन्हक फाउंडेशन द्वारा संचालित बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर पर निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के साथ योगाभ्यास किया। हम सबों को योगा एक्सपर्ट आस्था राघव ने बड़े ही प्यार एवं मनोयोग से योगा करवाया। इस अवसर पर आपसे यह गुजारिश हैं की कोई योगा शिक्षक व शिक्षिका इन बच्चों को कुछ दिन नियमित योगाभ्यास की शिक्षा दे सके तो यह इनके व्यक्तित्व विकास में 1 मील का पत्थर साबित हो सकता है। साथ ही अंग्रेजी की एक talented teacher की भी आवश्यकता है जो इनको बाहरी दुनिया में हमारी और आपकी बराबरी करने में अर्थात इंग्लिश में वार्तालाप करने में सक्षम बना सके।