योग और प्राणायाम स्वस्थ शरीर का मूल आधार है और आधुनिक जीवन शैली में योग बहुत ही महत्वपूर्ण है: डॉ भरत सिंह
विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया। ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क- 3 के पीआईटी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग अभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एव सरस्वती वंदना से किया गया तथा मंच संचालन प्रो.बी एस रावत (एडवोकेट) ने किया। इस मौके पर पीआईटी कॉलेज के चेयरमैन डॉ भरत सिंह ने उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि योग और प्राणायाम स्वस्थ शरीर का मूल आधार है और आधुनिक जीवन शैली में योग बहुत ही महत्वपूर्ण है। योग के लिए प्रेरित करते हुए संस्थान के चेयरमैन डॉ भरत सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर को लेकर अब योग और प्राणायाम की गूंज भारत से पूरे विश्व में पहुंच चुकी है। ग्रेटर नोएडा चूंकि शिक्षा का हब है, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीआईटी कॉलेज ने भी योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित कर योग है तो स्वस्थ शरीर है, का संदेश देने का प्रयास किया है ,जो कि फलीभूत होगा। योग अभ्यास कार्यक्रम में योग गुरु वीपी गुप्ता ने योग एवं प्राणायाम आसनों का अभ्यास कराया । पीआईटी कॉलेज के निदेशक आरके शाक्य ने इस आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए । प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।